बिजली की मांग ले कर ग्रामीणों ने नौ घंटे रोड जाम किया
सिमरिया : बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को चतरा-रांची पथ (एनएच 99) को जबड़ा के पास जाम कर दिया. बिजली संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे थ़े लगभग नौ घंटे सड़क जाम रही.
ग्रामीण सुबह पांच बजे से ही सड़क पर उतने लगे थे. जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई़ कई यात्री पैदल ही गंतव्य तक पहुंच़े डीवीसी व विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्य प्रारंभ किये जाने पर ग्रामीणों ने दोपहर दो बजे जाम हटाया.
तीन पंचायत के लोग हुए शामिल : रोड जाम करने जबड़ा, कसारी व जिरवाखदरु पंचायत के लोग सड़क पर उतऱे कुटी, रंगनिया, आरसे, जबड़ा, सलगी, जिरवाखुर्द, कुरूमडाडी, भिथारा, चिरैयाटांड़, कसारी, नवादा, भगवानपुर व केंदू समेत 30 गांव के लोग जाम करने सड़क पर उतरे थे.
20 साल पुरानी है बिजली की मांग : उक्त पंचायत के लोग बिजली के लिए 20 वर्षो से लगातार संघर्ष करते आ रहे थ़े इसके पूर्व भी ग्रामीणों ने कई बार रोड जाम किया और धरना-प्रदर्शन किया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. गुस्साये लोगों ने बुधवार को फिर रोड जाम किया.
अधिकारियों ने दिया आश्वासन : जाम कर रहे लोगों से वार्ता के लिए डीवीसी के अधीक्षण अभियंता एनके सिंह, सहायक अभियंता एके लाल व केके चौधरी जबड़ा पहुंच़े अधिकारियों ने बुधवार से ही विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ करा दिया. साथ ही 15 दिन के अंदर जबड़ा समेत अन्य पंचायतों में बिजली बहाल कराने का आश्वासन दिया.
कौन-कौन हुए शामिल : सड़क जाम करने मुखिया पूनम राय, मनोरंजन सिंह, उप मुखिया अनिता देवी, सुधांशु सुमन, मनोज चंद्रा, विनोद बिहारी पासवान, नंदकिशोर प्रसाद, अमर राय, कृष्णा साहू, नरेश प्रसाद, उप प्रमुख बलदेव ठाकुर, अजय ठाकुर, गौतम सिंह, पंकज साव, रामेश्वर साहू, गणोश रजक, सुरेंद्र रजक समेत सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे.