इटखोरी : देश पर खतरा मंडरा रहा है. आरएसएस के लोग सत्ता पर बैठ गये हैं. नरेंद्र मोदी व अमित शाह जनता से झूठा वादा करते हैं. जिस राज्य में विधानसभा चुनाव होता है, उसे एक नंबर राज्य बनाने की बात करते हैं. झारखंड को नंबर वन राज्य बनाने के नाम पर भाजपा के लोग लोगों से वोट मांग रहे हैं.
उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कही. श्री यादव शुक्रवार को परोका मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री यादव ने कहा कि देश की जनता को गुमराह कर भाजपा के लोग वोट मांग रहे हैं. झारखंड हमारा है, इसे बरबाद नहीं होने देंगे. उन्होंने राजद प्रत्याशी मनोज चंद्रा को जिताने की अपील की.
राजद प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने कहा कि एक बार मौका दें. विकास कार्य करके बताऊंगा. गरीब का बेटा हूं, गरीबों का दर्द समझता हूं. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद सिंह ने बीजेपी व जेवीएम पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी को वैसे लोगों का समर्थन प्राप्त है, जो बात नहीं मानने पर हॉकी स्टिक से लोगों की पिटाई करते हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को एचएसपी ( हॉकी स्टिक पार्टी) का समर्थक बताया. वहीं जेवीएम प्रत्याशी को टीपीसी का समर्थक बताया. उन्होंने कहा कि जेवीएम प्रत्याशी इटखोरी व मयूरहंड को लावालौंग बनाना चाहते हैं. उन्होंने लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रामवृक्ष सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी काला धन वापस लाने की बात करते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. स्थानीय सांसद की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उनका दर्शन भी दुर्लभ है. ऐसे प्रत्याशी को चुनें, जो सभी के बीच रहता है.