11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार कैदी भी करेंगे मतदान : डीसी

चतरा. विधानसभा चुनाव में इस बार पुलिस बल, चालक, उप चालक व कैदी भी मतदान कर सकेंगे़ लाचार व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था करायी जायेगी़ यह जानकारी शनिवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उपायुक्त अमित कुमार ने दी़ उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को कर्मियों को अवकाश के साथ-साथ वेतन भी दिया जायेगा, […]

चतरा. विधानसभा चुनाव में इस बार पुलिस बल, चालक, उप चालक व कैदी भी मतदान कर सकेंगे़ लाचार व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था करायी जायेगी़ यह जानकारी शनिवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उपायुक्त अमित कुमार ने दी़ उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को कर्मियों को अवकाश के साथ-साथ वेतन भी दिया जायेगा, ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके ़ डीसी ने कहा कि शहर के सभी बूथों पर दो-दो महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी़ बूथ नंबर 348 से 387 तक को मॉडल बूथ बनाया गया है़ जिले में संवेदनशील बूथों की संख्या 297, अतिसंवेदनशील 327 व सामान्य बूथों की संख्या 115 है़ डीसी ने बताया कि सिमरिया विस में मतदाता परची नहीं, बल्कि पीले रंग का आमंत्रण पत्र बांटा जायेगा़ 23-25 नवंबर को जिले में शराब बिक्री पर पूर्णत: रोक लगायी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें