इटखोरी : नक्सलियों ने इटखोरी पावर ग्रिड ट्रांसमिशन लाइन तथा बक्सा नदी पर पुल निर्माण का काम बंद करा दिया है. सोमवार को दोनों योजनाओं का काम बंद था. संवेदक व साइट इंचार्ज को काम बंद करने की चेतावनी दी है.
संगठन ने संवेदकों को मुलाकात करने को कहा है. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पांच प्रतिशत लेवी मांगा है. राशि तय होने के बाद ही काम शुरू करने की धमकी दी है. ज्ञात हो कि पावर ग्रिड ट्रांसमिशन लाइन का काम मेधा इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन द्वारा कराया जा रहा है. इसकी प्राक्कलित राशि एक सौ करोड़ है.
बक्सा नदी पर पुल निर्माण का प्राक्कलित राशि एक करोड़ 82 लाख है. नक्सलियों की धमकी से संवेदक, साइट इंचार्ज दहशत में है. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भी पीतिज उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन निर्माण का काम बंद करा दिया था.