चतरा : प्रतापपुर-डुमरवार पथ का निर्माण कार्य डेढ़ माह से बंद है. माओवादियों की धमकी के बाद से उक्त सड़क का निर्माण कार्य पांच मई से बंद है. संवेदक ने सड़क में कई जगहों पर पुल के लिए गड्ढा खोदवाये हैं.
बीच सड़क में बोल्डर, मोरम गिराया गया है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में आवागमन ठप हो जायेगा.
पथ का शिलान्यास 28 अप्रैल को सांसद इंदर सिंह नामधारी ने किया था. 22 किमी पथ का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य 42 करोड़ की लागत से संवेदक रमिया कंस्ट्रक्शन (गया) द्वारा किया जा रहा था.
पैदल चलने में भी कठिनाई : हुमाजंग के मो उस्मान ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए संवेदक द्वारा सड़क किनारे मोरम व बोल्डर गिराये जाने से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है.
छह पंचायतों को जोड़ती है सड़क : यह पथ प्रखंड की छह पंचायत बाउरा शरीफ, एघारा, घोरीघाट, भरही, सिद्दकी व हुमाजंग को जोड़ता है. करीब30 हजार लोग आवागमन करते हैं. पथ पर सतवहिनी, अदौरिया, संग्रामपुर व बाउरा में पुल के लिए बीच सड़क पर गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है.