13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं को अक्तूबर तक पूर्ण करायें : डीसी

त्र डीसी ने आइएपी व बीआरजीएफ योजनाओं की समीक्षा की बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीएचइडी के इइ से स्पष्टीकरण मांगा फोटो : आइएपी की बैठक करते उपायुक्त 21 सीएच 3़ प्रतिनिधि, चतराउपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में आइएपी व बीआरजीएफ योजनाओं की समीक्षा की़ उपायुक्त ने सभी योजनाओं को अक्तूबर तक […]

त्र डीसी ने आइएपी व बीआरजीएफ योजनाओं की समीक्षा की बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीएचइडी के इइ से स्पष्टीकरण मांगा फोटो : आइएपी की बैठक करते उपायुक्त 21 सीएच 3़ प्रतिनिधि, चतराउपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में आइएपी व बीआरजीएफ योजनाओं की समीक्षा की़ उपायुक्त ने सभी योजनाओं को अक्तूबर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया़ वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा. बैठक में डीडीसी मयूख भी उपस्थित थे़ आइएपी से भवन प्रमंडल द्वारा करायी जा रही दो योजना, विशेष प्रमंडल की 50, लघु सिंचाई की 23, पीएचइडी की 10, जिला परिषद की पांच व एनआरइपी की दो योजनाएं लंबित हैं़ बीआरजीएफ के तहत 2008-09 की 24 योजनाएं लंबित है़ं डीसी ने जिला परिषद के पूर्व सहायक अभियंता ललन चौधरी द्वारा कराये गये कार्यों का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया. इसके लिए एक टीम बनायी गयी़ टीम में एनआरपी के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर साव, लघु सिंचाई के इइ, संबंधित सहायक अभियंता व बीडीओ शामिल है़ं उपायुक्त ने पूर्ण पंचायत भवन व पंचायत सचिवालय की सूची उपलब्ध कराने क ो कहा, ताकि पंचायतों को हैंड ओवर किया जा सके ़ डीसी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की भी समीक्षा की़ 15 सितंबर से 31 अक्तूबर के बीच सभी पथों का कालीकरण करने का निर्देश दिया़ चतरा-चौपारण व चतरा-गिद्धौर पथ का कार्य पूर्ण कराने को कहा़ भवन प्रमंडल को मयूरहंड, कान्हाचट्टी, हंटरगंज, प्रतापपुर व गिद्धौर ब्लॉक ऑफिस के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया़ बैठक में कई कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें