इटखोरी : प्रखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. यहां 55.46 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह होते ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी थी.
कुल 55 हजार 470 मतदाताओं में से 30 हजार 762 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड के बूथ संख्या 263 ( मध्य विद्यालय करनी दक्षिणी भाग) में सबसे अधिक 73.86 प्रतिशत तथा सबसे कम बूथ संख्या 233(धुन्ना विद्यालय) में 38.45 प्रतिशत वोट हुआ. पहली बार वोट डालने वाले युवा काफी खुश थे. पीतीज की अनामिका कुमारी व सायना परवीन ने पहली बार वोट डाला. दोनों काफी खुश थीं.