फ्लैग-गोवाखुर्द भुइयांटोली में डायरिया का प्रकोप, कई बीमार त्र चलंत चिकित्सा वाहन गांव पहुंचा, 35 डायरिया पीडि़तों का इलाज कियात्रशुक्रवार की रात हरैया देवी व गुरुवार की रात करम भुईयां की मौत हो गयी त्रग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर इलाज के नाम पर खानापूर्ति का आरोप लगाया24 घंटे में दो की मौत फोटो : सिमरिया 1 में, चलंत चिकित्सा वाहन में इलाज कराते लोग़ प्रतिनिधि, सिमरियागोवाखुर्द भुइयांटोली में डायरिया से एक और की मौत हो गयी़ 24 घंटे में डायरिया से यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार की देर रात बरतु भुईयां की पत्नी हरैया देवी (70) की मौत हो गयी़ गुरुवार की रात करम भुईयां की मौत हो गयी थी़ गांव में डायरिया से कई लोग ग्रसित हैं. शनिवार को चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची. चिकित्सकों ने 35 डायरिया पीडि़तों का इलाज किया़ गंदा पानी पीने से लोग डायरिया के शिकार हो रहे हैं. गांव के प्रत्येक घर में दो-तीन लोग डायरिया से ग्रसित है़ं गरीबी के कारण लोग समुचित इलाज नहीं करा पा रहे है़ं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है़ इनका किया गया इलाज मनीष कुमार, रितु कुमारी, प्रदीप भुईयां, मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार, सीमा कुमारी, संजय कुमार, फौदी भुईयां, बुधन भुईयां, रामेश्वर भुईयां, कैली देवी, देवंती देवी, भगिया देवी, रामवृक्ष भुईयां, तुलसी, मंगर व यशोदा कुमारी समेत लगभग 35 लोगों का इलाज किया गया़ गोवाखुर्द में चिकित्सा टीम भेज कर डायरिया पीडि़तों का इलाज किया गया़ टीम पल-पल की जानकारी ले रही है़ हरैया देवी की मौत डायरिया से नहीं, बल्कि लीवर की बीमारी के कारण हुई है़ शुक्रवार को खुद गांव जाकर बीमार लोगों का इलाज किया़ दूषित पानी पीने व अत्यधिक शराब के सेवन से डायरिया फैली है़ गांव में डायरिया से एक मात्र करमा भुईयां की मौत हुई है़डॉ एसपी सिंह, सीएस
BREAKING NEWS
24 घंटे में दो की मौत
फ्लैग-गोवाखुर्द भुइयांटोली में डायरिया का प्रकोप, कई बीमार त्र चलंत चिकित्सा वाहन गांव पहुंचा, 35 डायरिया पीडि़तों का इलाज कियात्रशुक्रवार की रात हरैया देवी व गुरुवार की रात करम भुईयां की मौत हो गयी त्रग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर इलाज के नाम पर खानापूर्ति का आरोप लगाया24 घंटे में दो की मौत फोटो : सिमरिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement