चतरा : सफल जेटेट प्रतिभागियों ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया़ इसमें शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया का विरोध किया गया़. मौके पर प्रतिभागियों ने कहा कि 15 जिलों में शिक्षकों का चयन किया जा रहा है़ जिसमें एक प्रतिभागी एक ही जिला में योगदान कर सकता है़.
शेष 14 जिलों में पद रिक्त रह जायेगा़ इस तरह सरकार के त्रुटिपूर्ण नीति के कारण शिक्षकों को पद रिक्त रह जाता है़ उन्होंने कहा कि उनके अधिकार का हनन किया जा रहा है़ नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन कर प्रतिभागियों को अपने-अपने जिला में अवसर देने की मांग की है़.
प्रतिभागियों ने चेताया कि यदि सरकार उनकी मांग पर विचार नहीं करती है, तो बाध्य होकर झारखंड उच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग में शिकायत करेंग़े धरना के बाद प्रतिभागियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा़ इसके बाद सभी प्रतिभागी केसरी चौक पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका़ मौके पर उपेंद्र कुमार वर्मा, वीर कुमार दास, मुकेश, प्रमोद, कविता देवी, फुलवंती देवी समेत कई लोग शामिल थ़े.