चतरा : डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि के वितरण के लिए समारोह का आयोजन किया. समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने की. इस योजना के तहत जिले के 30,800 किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से डाले गये.कार्यक्रम में उपस्थित कुछ किसानों को उपायुक्त ने चेक दिया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि किसान सरकार से मिली राशि का इस्तेमाल कृषि कार्य में करें. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि को बढ़ावा देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है.
किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिये जायेंगे. जिले के अधिकांश लोग कृषि पर आश्रित हैं. कृषि कार्य कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान रांची खेलगांव में चल रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया.
इस अवसर पर डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, एसी संतोष कुमार सिन्हा, संयुक्त कृषि निदेशक उत्तरी छोटानागपुर, जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी पारसनाथ उरांव, नगर परिषद अध्यक्ष गूंजा देवी, सभी बीडीओ, सीओ समेत कई किसान उपस्थित थे.