चतरा : डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को जल संरक्षण को लेकर सभी मुखिया के साथ बैठक की. मौके पर डीसी ने पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश 22 जून को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन कर पढ़ कर सुनाने को कहा. साथ ही बारिश के पानी का ज्यादा से ज्यादा संचय करने की बात कही. इसके अलावा खेतों में मेढ़ बंदी करने, नदियों व धाराओं में छोटे-छोटे चेक डैम निर्माण करने, तटबंधी, तालाबों की खुदाई व साफ-सफाई व पौधरोपण करने का निर्देश दिया.
Advertisement
बारिश के पानी का संचय करें : डीसी
चतरा : डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को जल संरक्षण को लेकर सभी मुखिया के साथ बैठक की. मौके पर डीसी ने पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश 22 जून को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन कर पढ़ कर सुनाने को कहा. साथ ही बारिश के पानी का ज्यादा से ज्यादा संचय करने […]
डीसी ने जल संरक्षण से संबंधित लोगों को जागरूक करने को कहा. इस अवसर पर उन्होंने सभी मुखियाओं को प्रधानमंत्री का संदेश सुनाया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला समन्वयक राजेश सिंह, संजय मिश्रा, मंजीत कुमार, संदीप कुमार श्रीवास्तव समेत कई उपस्थित थे.
जनसंवाद की समीक्षा की : डीसी ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक कर मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षा की. हर मंगलवार को मुख्यमंत्री सीधी बात का आयोजन किया जाता है, जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं जनता द्वारा 181 पर की गयी शिकायत की समीक्षा सभी जिले के डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारियों के साथ करते हैं. 25 जनवरी को मुख्यमंत्री इसकी समीक्षा करेंगे. जिले के 40 शिकायतों की सूची मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र रांची द्वारा यहां भेजी गयी है.
प्राप्त शिकायत सूची की एक-एक कर डीसी ने समीक्षा की. पदाधिकारियों द्वारा असंतोष जवाब दिये जाने पर पुन: जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा. डीसी ने जनसंवाद में प्राप्त पूर्व शिकायतों का निष्पादन कर मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, एसी संतोष कुमार सिन्हा, डीआरडीए डायरेक्टर सह नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार, एसडीओ राजीव कुमार, सिमरिया एसडीओ दीपू कुमार, सीएस डॉ एसपी सिंह समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement