चतरा : चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. पहली बार मतदान कर खुशी का इजहार किया. पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं ने कहा कि कई वर्षों से मतदान करने का सपना देख रहे थे, जो आज पूरा हो गया. बूथ नंबर 130 पर पहली बार मतदान कर बाहर निकली सुनीता कुमारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम अंकित होने से मतदान को लेकर मन में उत्साह था, आज वह मौका मिला है.
Advertisement
पहली बार मतदान करने वाले युवा दिखे उत्साहित
चतरा : चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. पहली बार मतदान कर खुशी का इजहार किया. पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं ने कहा कि कई वर्षों से मतदान करने का सपना देख रहे थे, जो आज पूरा हो गया. बूथ नंबर 130 पर पहली बार मतदान कर बाहर निकली […]
मतदान कर काफी उत्साहित हूं. बूथ नंबर 129 में मतदान करने वाले युवा मतदाता रंजन कुमार राणा ने कहा कि देश का विकास, अच्छी सरकार को लेकर मतदान किया हूं. दीपक कुमार ने कहा कि अच्छी सरकार का चयन हो क्षेत्र का विकास हो यह सोच कर मतदान किया है. मिथिलेश राणा ने कहा कि मुझे भी वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ.
स्वीटी कुमार ने कहा कि देश के विकास, नारी को सम्मान, गरीबों के उत्थान व बेरोजगारों को रोजगार को लेकर मतदान किया हूं. करण साव ने कहा कि एक मजबूत सरकार देश में बने, जो पाकिस्तान को सबक सिखाये. जनार्दन दांगी ने कहा कि अच्छी सरकार देश में बने इसे लेकर मतदान किया. मतदान करने का यह पहला अनुभव रहा. मतदान कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. संजना प्रिया ने कहा कि पहली बार मतदान करने से काफी खुश हूं. देश विकास करें, इसे लेकर वोट दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement