इटखोरी : तीन धर्मों के संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर परिसर में मंगलवार से होनेवाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव (19,20 व 21) की तैयारी पूरी हो गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास इसका उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद सुनील सिंह शामिल होंगे.
मुख्य समारोह स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. अलग-अलग तरह के तोरण द्वार का निर्माण किया गया है. मंच को मां भद्रकाली मंदिर के गर्भगृह का कांसेप्ट दिया गया है. मंदिर परिसर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. ब्लॉक मोड़ से समारोह स्थल तक साफ-सफाई की गयी है. महोत्सव में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा. महोत्सव स्थल पर 25 स्टॉल शेड बनाया गया है.