इटखोरी : बघमुंडी के पास एस्बेस्टस सीट लेकर सड़क पार कर रहे लोगों से टकरा जाने के कारण बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में बालदेव यादव, प्रदीप यादव तथा कौलाश यादव ग्राम बेलगड्डा निवासी हैं. सभी का इलाज सीएचसी में किया गया. गंभीर रूप से घायल बालदेव व कैलाश को हजारीबाग रेफर किया गया. घटना शनिवार शाम छह बजे की है. उक्त सभी अपनी बहन के घर ग्राम महेशा से लौट रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हो गयी.
तड़पते रहे घायल
सीएचसी में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण घायल व्यक्ति इलाज के अभाव में तड़पते रहे. मौके पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी ने घायलों का इलाज किया. स्वास्थ्य केंद्र की कुव्यवस्था से लोगों में काफी आक्रोश दिखा.