11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में वज्रपात से पांच की मौत, सात घायल

चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गये. वज्रपात से कई मवेशी भी मारे गये.चतरा : सदर प्रखंड के गेरी गांव निवासी बूटा यादव के पुत्र दिलचंद यादव (17) की मौत मंगलवार को वज्रपात से हो गयी. हादसे में कोमल यादव […]

चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गये. वज्रपात से कई मवेशी भी मारे गये.
चतरा : सदर प्रखंड के गेरी गांव निवासी बूटा यादव के पुत्र दिलचंद यादव (17) की मौत मंगलवार को वज्रपात से हो गयी. हादसे में कोमल यादव की 15 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बारिश से बचने के लिए दोनों देवी मंडप स्थित एक आम के पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान दोनों वज्रपात की चपेट में आ गये.

वहीं दूसरी घटना में वज्रपात से डमडोइया के कौलेश्वर साव के एक बैल की मौत हो गयी. वहीं मयूरहंड में एक बच्चे विक्की सिंह (12)की मौत हो गयी और मंगलेश सिंह (21) ग्राम साल्ये व संदीप कुमार राम (18) घायल हो गये.

तीनों लोग पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी वज्रपात हुआ. सिमरिया प्रखंड की जिरवाखुर्द पंचायत के टुंडाग में मंगलवार को वज्रपात से सोनवा भुइयां की सात वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी की मौत हो गयी. वहीं पांडेय भुइयां की पुत्री किरन कुमारी (पांच) गंभीर रूप से घायल हो गयी.

प्रखंड के कसारी सिंदरीबार में वज्रपात से मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक मो इम्तियाज गिरिडीह जिला के देवपुर गांव का रहने वाला था. वह बहादुर उरांव के घर लकड़ी चीर रहा था. इसी दौरान वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. टंडवा प्रखंड के उतराठी में मंगलवार को वज्रपात से केश्वर राम का 18 वर्षीय पुत्र दिनेश राम गंभीर रूप से घायल हो गया.

टंडवा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रेफर कर दिया गया. वज्रपात से कारो गांव के बलदेव उरांव की दो भैंस की मौत हो गयी. पत्थलगड्डा के सिंघानी पांडेयतरी टोला में वज्रपात से मंगलवार को अंबिका दांगी की 16 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी की मौत हो गयी. वहीं श्री दांगी की पत्नी सविता देवी व भाई गंभीर रूप से घायल हो गय़े.

वहीं वज्रपात से इटखोरी स्थित विद्युत सब स्टेशन का पावर ट्रांसफारमर जल जाने से चतरा जिले के चार प्रखंड इटखोरी, पत्थलगड्डा, गिद्धौर व मयूरहंड में 48 घंटे से अंधेरा छाया है. उक्त प्रखंड की करीब तीन लाख की आबादी अंधेरे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें