टंडवा : आम्रपाली परियोजना के उदघाटन को लेकर केंद्रीय कोयला सह ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के टंडवा आने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है़ मंत्री के आगमन की संभावित तिथि 29 जून है. इसको लेकर सीसीएल ने तैयारी शुरू कर दी है़ इसी को लेकर सीसीएल कार्यालय में सीसीएल अधिकारियों व प्रभावित पांच गांव के भू-रैतयों की बैठक हुई़ अध्यक्षता जीएम एके ठाकुर ने की व संचालन एजीएम अंजनी कुमार ने किया़.
जीएम श्री ठाकुर ने मंत्री के आगमन व कार्यक्रम की जानकारी रैयतों को दी. साथ ही सहयोग की अपील की. मंत्री हेलीकॉप्टर से आम्रपाली कोल परियोजना आयेंग़े यहां वे कोयला उत्पादन का उदघाटन करेंग़े इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में प्रभावित गांव के लोगों के बीच विकलांगों को ट्राई साइकिल, महिला समूह को सिलाई मशीन व फुटबॉल खिलाड़ियों को ड्रेस देंगे. प्रभावित पांच गांव से चयनित दो-दो लोग मंत्री से मिल कर अपनी-अपनी समस्या रखेंग़े.
जीएम ने कहा कि कोयला उत्पादन कार्य शुरू होने के बाद क्षेत्र के 45 युवाओं को सीसीएल द्वारा चालक का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ भू-रैयतों ने सीसीएल प्रबंधन से क्षेत्र में अविलंब आधारभूत संरचना के विकास की मांग की़ मौके पर पीओ केके सिन्हा, एसटी घोष, मनोज कुमार के अलावा महेश वर्मा, बिंदेश्वर गंझू, प्रेम विकास, सुरेश प्रसाद, सूरज उरांव, राजू वर्मा, प्रमोद वर्मा, रघुवीर साव, संजय आदि मौजूद थे.