इटखोरी : गुल्ली यादव टोला में रविवार को आग लगने समेत अन्य किसी प्रकार की घटना नहीं होने के बाद ग्रामीण राहत महसूस कर रहे है, तभी देर शाम भोला यादव के घर में अचानक आग लग गयी. अगलगी की खबर मिलते बीडीओ उत्तम प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ ने कहा कि जिस कमरे से धुआं निकल रहा था, वहां जाकर देखा तो केरोसिन का डब्बा रखा था. फिलहाल यह मामला जांच का विषय बना हुआ है.
ग्रामीण भैरो यादव व परमेश्वर यादव ने कहा कि हमलोग रविवार को कोई घटना नहीं होने पर राहत महसूस कर रहे थे, तभी शाम को भोला यादव के घर में आग लग गयी. परमेश्वर यादव ने कहा कि भगवान से राहत की मन्नत मांग रहे है कि सब ठीक रहें. बैजू यादव ने कहा कि सुबह से कोई घटना नहीं घटी थी. हम सभी अपने घरों में बैठ नाश्ता किये, लेकिन शाम की घटना के बाद फिर ग्रामीण भयभीत है.
एक सप्ताह बाद घरों में बना खाना खाया: घरों में आग लगने व खाना जहरीला होने की शिकायत के बाद रविवार को लोगों ने अपने घरों में बना नाश्ता किया. जहरीला खाना के मामले में लोग राहत महसूस कर रहे है.
सक्रिय है निगरानी दल: घटना की निगरानी रखने के लिए गठित 11 सदस्यीय निगरानी दल मुस्तैद है. निगरानी दल में विनोद यादव, अभय यादव, प्रकाश यादव, नंदकिशोर यादव, मिथिलेश यादव, सत्यानंद, भोला, तुलसी, निरंजन, विजय, लोकेश्वर यादव है. सभी युवक गांव में आने-जाने वाले की निगरानी करते है. अगलगी वाले घरों में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
गांव में लगी रहती हैं लोगों की भीड़: यादव टोला इन दिनों चर्चा में है. गांव में बाहरी लोगों की आवाजाही लगी हुई है. हर व्यक्ति सच्चाई को जानने गुल्ली यादव टोला आ रहे है.
जय गुरुदेव की शरण में आओ, सब ठीक हो जायेगा: यादव टोला में रविवार की सुबह जय गुरुदेव सत्संग का जत्था पहुंचा. जत्था ने ग्रामीणों से कहा जय गुरुदेव के शरण में आ जाओ, सब ठीक हो जायेगा.