कान्हाचट्टी : कटकमसांडी प्रखंड के ढोठवा गांव में बुधवार की रात लड़की ने शादी करने से इन्कार कर दिया. बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गयी. जानकारी के अनुसार चौपारण के दहर गांव निवासी रामाधीन राणा के पुत्र सुधीर कुमार की बारात गाजे बाजे के साथ ढोठवा गांव पहुंची. वहां बारातियों की स्वागत किया गया. शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी.
जयमाला का रस्म की जा रही थी. इसी दौरान लड़की ने जैसे ही दूल्हे के गले में वरमाला पहनाने के लिए हाथ बढ़ाया, वैसे ही दूल्हे ने अपना सिर हिला दिया. इससे लड़की नाराज हो गयी. लड़की तुरंत मंच से उतर गयी और शादी करने से इन्कार कर दिया. लड़की को घरवाले व रिश्तेदारों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. अंतत: दूल्हा को बिना दुल्हन लिये मायूस होकर अपना घर लौटना पड़ा .यह घटना आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.