वरुण
टंडवा : बहुप्रतीक्षित आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला उत्पादन का कार्य मई महीने के अंत तक शुरू हो सकता है. इसको लेकर सीसीएल की तैयारी अंतिम चरण में है़ अगले माह से कोयले की बिक्री भी शुरू हो जायेगी़ आम्रपाली परियोजना में फिलहाल वन भूमि पर कोयला निकालने की योजना चल रही है़.
इस कार्य को लेकर युद्ध स्तर पर ओबी (मिट्टी) हटाने का कार्य किया जा रहा है. इस परियोजना में 531 हेक्टेयर वन भूमि है. प्रथम चरण में 66 हेक्टेयर भूमि पर परियोजना विस्तार का कार्य जारी है़ कांटा घर का निर्माण भी अंतिम चरण में है़ फिलहाल प्रतिमाह 75 हजार टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है़ मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि शुरुआत में जी-11 टेंपरोरी किस्म का कोयला है़.
खुदाई के दौरान कोयले के किस्म में बदलाव होते रहता है़ बिक्री के लिए कोयला का एक न्यूनतम मूल्य तय रहेगा़ इ-ऑक्सन के माध्यम से कोयले को बेचा जायेगा़ उन्होंने बताया कि कोयला उत्पादन कार्य शुरू होते ही बेरोजगारों के बीच रोजगार के साधन बढ़ेंगे.