गिद्धौर : गिद्धौर को प्रखंड को बने 18 वर्ष बीत गये, लेकिन आज भी यहां के लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है़ कई विभागों का काम अब भी दूसरे प्रखंडों के भरोसे चल रहा है़ बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग व खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित काम के लिए लोगों को इटखोरी प्रखंड जाना पड़ता है़ इस कारण लोगों को समय के साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है.
जनप्रतिनिधियों का भी नहीं है इस ओर ध्यान
प्रखंड के विकास के लिए स्थानीय सांसद, विधायक व पंचायत प्रतिनिधि भी कोई पहन नहीं कर रहे हैं. भवन बन कर तैयार होने के बाद भी इनमें कार्यालय को शिफ्ट नहीं किया जा रहा है़ ऐसे में प्रखंडवासी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.