मृतकों में पेक्सा गिधौर निवासी सुनील भुइयां व चौपारण के तेतरिया निवासी रानी कुमारी(पिता वीरेंद्र भुइयां) तथा घायलों में पेक्सा निवासी मोहन भुइयां व तेतरिया निवासी पूजा कुमारी (पिता वीरेंद्र भुइयां)शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मोहन भुइयां अपने दोस्त सुनील भुइयां तथा अपनी दो सालियों (रानी कुमारी व पूजा कुमारी) को साथ लेकर अपने ससुराल तेतरिया से पैक्सा स्थित अपने घर जा रहा था.
चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. पेक्सा निवासी सुनील भुइयां व तेतरिया निवासी रानी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इटखोरी पुलिस ने शवों को कब्जे में कर लिया है.