चतरा: गांधी जयंती पर फांसीहारी तालाब में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अंजनी कुमार व विशिष्ट अतिथि डीडीसी जिशान कमर उपस्थित थे. मौके पर धर्मेंद्र वैध ने वेद पाठ, डॉ इफ्तेखार आलम ने कुरान, सत्यापाल सिंह ने गुरुग्रंथ व कैथोलिक चर्च से आये लोगों ने बाइबल पाठ किया.
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वतंत्रता सेनानी जयमंगल पांडेय व नादिर अली साह के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. एसपी ने कहा कि भाईचारे के साथ रहने का संदेश गांधी जी ने दिया था. उनके बताये मार्गों पर चल कर ही हम उनके सपने को साकार कर सकते हैं. दो अक्तूबर को दो महापुरुषों की जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म भी दो अक्तूबर को ही हुआ था. वे एक महान व्यक्ति थे. वे सफर के दौरान हवाई जहाज में भी ऑफिसियल कार्य निबटाया करते थे.
डीडीसी ने कहा कि सभी धर्मों का सार एक ही है. उन्होंने महात्मा गांधी की जीवनी से सभी को प्रेरणा लेने की अपील की. कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी जयमंगल पांडेय की छठी पीढ़ी के वंशज प्रतिमा पांडेय व सच्चिदानंद पांडेय के अलावे एसडीओ नंदकिशोर लाल, एनडीसी डॉ अनवर हुसैन, डीइओ, डीएसइ, बीडीओ, सीओ, डीएवी के प्राचार्य डॉ एजाज अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर सुषमा कुमारी, सोनम कुमारी व आकृति कुमारी ने कई भजन प्रस्तुत किये.
इटखोरी. प्रखंड में सोमवार को गांधी जयंती मनायी गयी. मौके पर ब्लॉक मोड़ स्थित गांधी स्मारक स्थल पर कई नेता, अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता माल्यार्पण करने पहुंचे.
चतरा. रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में सोमवार को विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी. प्रधानाचार्य कुमुद कुमार ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान गीत-संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर आचार्य अजय कुमार पाठक ने छात्र-छात्राओ को स्वच्छता के लिए सप्ताह में एक घंटे का समय देने की बात कही.
चतरा. ग्रामोदय विकास सोसाइटी हफुवा द्वारा सोमवार को सीमा पंचायत के विभिन्न गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान संस्था के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक के नेतृत्व में हफुवा, सोनपुर चौक, बजरंग बली मंदिर, शिव मंदिर आदि क्षेत्रों में सफाई की गयी. अभियान में आदित्य प्रसाद सिंह, रामरतन सिंह, मैनेजर सिंह, मक्खन सिंह, खुर्शीद आलम, रामकुमार सिंह, नारायण सिंह समेत अन्य शामिल थे.
चतरा. महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भाजपाइयो ने स्वच्छता अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में अनेक प्रधानमंत्री बने, लेकिन स्वच्छता पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने जब से कार्यभार संभाला है, पूरे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है. खुद प्रधानमंत्री सड़कों पर झाड़ू लगा कर गंदगी साफ कर रहे हैं. सभी को मिल कर इस अभियान को सफल बनाना है.
टंडवा. सोमवार को मिश्रौल हाइस्कूल में प्रस्तावित मिश्रौल प्रखंड से जुड़े जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों ने गांधी जयंती सह प्रस्तावित मिश्रौल प्रखंड का उत्सव मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जीप सदस्य बनवारी साव व संचालन सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. इस दौरान मिश्रौल को अंचल का प्रस्ताव भेजने पर जिला प्रशासन व राज्य सरकार को ग्रामीणों ने धन्यवाद किया है. जनप्रतिनिधियो ने सरकार से मिश्रौल को पूर्ण प्रखंड का दर्जा देने की मांग की.
जिप सदस्य ने कहा कि मिश्रौल को प्रखंड का प्रस्ताव ग्रामीणों की संघर्ष की जीत है. कार्यक्रम में जीप सदस्य दुलारचंद साहू,मुखिया गजेंद्र साहू,राजेंद्र पासवान, प्रयाग राम,उपेंद्र यादव, लखन साव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, समाजसेवी अरविंद सिंह, चंद्रदेव साहू, आशुतोष मिश्रा, शिक्षक सुंदर राम समेत कई लोग उपस्थित थे.
पत्थलगड्डा. प्रखंड में सोमवार को गांधी जयन्ती धूम धाम से मनाया गया. इस अवसर पर गांधी चौक पत्थलगडा में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्र पिता महात्म गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख धनुषधारी राम दांगी व संचालन वासुदेव दांगी ने किया. इस दौरान कई समाज सेवियों ने महात्मा गांधी के प्रतिमा व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया. साथ ही अतिथियों ने बारी बारी से बापू व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके बताये मार्ग पर चलने की बात कही. इस मौके पर पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ,सेवा निवृत शिक्षक चमारी राम नोनगांव मुखिया सतीश कुमार,लक्ष्मी साव,धर्मदेव दांगी,प्रमोद कुशवाहा,मिथलेश दांगी,समेत कई लोग उपस्थित थे.