Advertisement
निविदा निकालने का लिया गया निर्णय
मांस-मछली दुकानदारों को लाइसेंस निर्गत करने पर चर्चा कार्यालय में एक लेखापाल की बहाली करने पर सहमति चतरा : नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को चेयरमैन जमुना प्रसाद की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. मौके पर वार्ड पार्षदों की सहमति से वार्ड में नाली व सड़क निर्माण को लेकर निविदा निकालने का निर्णय लिया […]
मांस-मछली दुकानदारों को लाइसेंस निर्गत करने पर चर्चा
कार्यालय में एक लेखापाल की बहाली करने पर सहमति
चतरा : नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को चेयरमैन जमुना प्रसाद की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. मौके पर वार्ड पार्षदों की सहमति से वार्ड में नाली व सड़क निर्माण को लेकर निविदा निकालने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में बनाये जा रहे आवास के लाभुकों के कार्य को देखते हुए राशि का भुगतान करने व कार्यालय में डाटा इंट्री को लेकर एक लेखापाल की बहाली करने पर भी सहमति बनी.
बहाली को लेकर अखबार में निविदा निकाली जायेगी. सरकार के निर्देशानुसार शहर में मांस, मछली बेचने वाले दुकानदारों काे लाइसेंस निर्गत करने पर विचार-विमर्श किया गया. शहर के सभी वार्डों में दुर्गापूजा व मुहर्रम को देखते हुए विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने की भी बात कही गयी. नप अध्यक्ष ने बताया कि पर्व को देखते हुए खराब लाइट को बदलने का कार्य जोर शोर से चल रहा है.
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नंदकिशोर लाल, नप उपाध्यक्ष मो वहाजुल हक, वार्ड पार्षद मनोज कुमार प्रधान, अजय यादव, वेदवती जायसवाल, कविता देवी, भोला बिहारी लाल, मोनिका देवी, नीरा देवी, देवंती देवी, कांति देवी, मो आबिद हुसैन सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement