चतरा : जिले में रामनवमी धूमधाम के साथ मनायी गयी़ इस मौके पर मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम व भक्त हनुमान की श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की गयी़ मंगलवार को सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना करनेवाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही़
सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच कर पूजा की़ लोग अपने-अपने घरों में पूजा कर महावीरी पताका लहराया़ पूरा क्षेत्र जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से गूंजता रहा़
रामनवमी में भगवान श्रीराम के जन्मदिवस पर भक्त हनुमान की पूजा की जाती है़ श्रद्धालुओं ने कहा कि मंगलवार होने के कारण भक्त हनुमान की पूजा के लिए खास दिन रहा़ जिले के सदर, सिमरिया, टंडवा, लावालौंग, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, इटखोरी, कान्हाचट्टी, मयूरहंड, कुंदा, प्रतापपुर व हंटरगंज में श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया़ साथ ही कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया़ हरलाल तालाब स्थित हनुमान मंदिर, भद्रकाली, कॉलेश्वरी, लेंबोइयां, भवानी मठ, चाडरम, काली मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की गयी़.
गिद्धौर में मनमोहक झांकियां निकाली गयी (गिद्धौर) रामनवमी को लेकर गिद्धौर में आकर्षक झांकी निकाली गयी़ मुख्य चौक से होते हुए झांकी रामनवमी मेला मैदान तक पहुंची़ हेठ टोला द्वारा बाल-विवाह की कुरीतियों पर आधारित झांकी सजायी गयी थी़.
वहीं सार्वजनिक युवक संघ द्वारा सती व भगवान शीर्षक पर आधारित झांकी निकाली गयी़ हेठ टोला में महावीर दांगी, नरेश पासवान, विजय भारती व सार्वजनिक नवयुवक संघ में बंशी दांगी, कमलेश कुमार, विजय दांगी, जितेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभायी़.
भजन संध्या का आयोजन : इटखोरी. रामनवमी के मौके पर हनुमान मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया़ साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया़ भक्तों ने रात भर जन का आनंद उठाते रह़े इस मौके पर बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़