11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ को बचाना बड़ी चुनौती

मुख्यमंत्री जन-वन योजना का लाभ उठायें : डीएफओ चतरा : सदर प्रखंड के मोकतमा उवि में शुक्रवार को 68वां वन महोत्सव मनाया गया. मौके पर कई पौधे लगाये गये व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जंगल बचाने के प्रति जागरूक किया गया. गीत-संगीत के माध्यम से वन से होनेवाले लाभ की जानकारी भी दी गयी. मुख्य […]

मुख्यमंत्री जन-वन योजना का लाभ उठायें : डीएफओ
चतरा : सदर प्रखंड के मोकतमा उवि में शुक्रवार को 68वां वन महोत्सव मनाया गया. मौके पर कई पौधे लगाये गये व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जंगल बचाने के प्रति जागरूक किया गया. गीत-संगीत के माध्यम से वन से होनेवाले लाभ की जानकारी भी दी गयी.
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोगता उपस्थित थे. मौके पर श्री भोगता ने कहा कि पेड़ को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है. वन है, तो जन है. सभी तरह के पेड़-पौधे शुद्ध हवा प्रदान करता है. उन्होंने जल, जंगल व जमीन को बचाने का संकल्प लेने की बात कहीं.
जंगल से होनेवाले लाभ की जानकारी उपस्थित बच्चों को दी. कहा कि बच्चे भी पेड़ लगा कर पर्यावरण को संतुलित बनायें. लगातार उजड़ रहे जंगल से पर्यावरण पर खतरा मंडराने लगा है. इससे प्राकृतिक आपदा का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. कार्यक्रम में मौजूद डीएफओ आरएन मिश्रा ने उपस्थित लोगों से पेड़ लगाने व बचाने में सहयोग करने की अपील की है. वन विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने मुख्यमंत्री जन-वन योजना का लाभ उठाने की बात कही. कहा की लोग परती जमीन पर पौधे लगा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं. मौके पर रेंजर अशोक कुमार, वनपाल अजय कुमार, मुखिया टेकनारायण भोगता, भुनेश्वर गंझू ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र यादव, बैजू साव, कपिल सिंह, केदार साव, उमेश भारती, जगदीश गंझू, संजय पांडेय, मो नेसार, विदेश पासवान, जीवलाल ठाकुर, अजय यादव, चंद्रिका यादव, लखन गंझू, गोखुल गंझू, नंद किशोर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें