Advertisement
जनसुनवाई में कई मामलों का निष्पादन
टंडवा : मनरेगा योजना व 14वें वित्त के तहत संचालित योजनाओं को लेकर प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता बीडीओ प्रताप टोप्पो व संचालन सामाजिक अंकेक्षण टीम के आशीष चतुर्वेदी ने किया. सुनवाई के दौरान ज्यूरी मेंबर के रूप में सोशल ऑडिट यूनिट के डीआरपी प्रवीण बाजराय, आदिवासी पाहन बाबा सेवा समिति के संचालिका रीता एक्का, […]
टंडवा : मनरेगा योजना व 14वें वित्त के तहत संचालित योजनाओं को लेकर प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता बीडीओ प्रताप टोप्पो व संचालन सामाजिक अंकेक्षण टीम के आशीष चतुर्वेदी ने किया. सुनवाई के दौरान ज्यूरी मेंबर के रूप में सोशल ऑडिट यूनिट के डीआरपी प्रवीण बाजराय, आदिवासी पाहन बाबा सेवा समिति के संचालिका रीता एक्का, प्रमुख सीताराम साहू, जेएसएस झलक उरांव, मो गुलाम हैदर उपस्थित थे.
जनसुनवाई के दौरान पंचायतों में हुए सामाजिक अंकेक्षण कार्य के दौरान गड़बड़ियां उजागर हुई, उस पर सुनवाई की गयी. इसमें कई मामलों को बीडीओ को स्थानीय स्तर पर निबटाने को कहा गया. वहीं कई मामलों को जिलास्तरीय जनसुनवाई के लिए अग्रसारित किया गया.
सुनवाई के दौरान कुछ पंचायतों में मजदूरों की राशि गलत तरीके से निकालने का आरोप लगा, जिस पर ज्यूरी मेंबर ने समय सीमा निर्धारित कर पैसा वापस कराने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया. कार्यस्थल पर पेयजल, विश्रामगार, मेडिकल किट आदि उपलब्ध करने को कहा. साथ ही निर्देश दिया गया कि जहां काम की मांग की जाती हैं, वहां अविलंब मजदूरों को कार्य दें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. मजदूरों का मनरेगा में निबंधन में समय सीमा के अंदर करने का निर्देश दिया. बचरा दक्षिणी पंचायत में चापाकल निर्माण में गड़बड़ी की फाइल जिला जनसुनवाई हेतु अग्रसारित किया गया.
सुनवाई के दौरान ज्यूरी मेंबरों कई रोजगार सेवक व पंचायत सेवकों को फटकार लगाते हुए कार्य में निर्धारित समय से विलंब होने पर दंड निर्धारित किया. बुधवार को नावाडीह उर्फ तेलियाडीह, कोयद , टंडवा, बचरा दक्षिणी पंचायत की जनसुनवाई की गयी. मौके पर मुखिया अक्षयवत पांडे, शंकर चौरसिया, गजेंद्र कुमार, रीना देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement