Advertisement
अभाविप ने स्थापना सह राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया
चतरा : चतरा कॉलेज परिसर में रविवार को अभाविप का 69वां स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ झंडोत्तोलन के साथ किया गया. मौके पर परिषद के प्रांत प्रमुख प्रिंस पांडेय, जिला संयोजक सतीश पांडेय व विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिप सदस्य निशा कुमारी उपस्थित थी. मौके पर […]
चतरा : चतरा कॉलेज परिसर में रविवार को अभाविप का 69वां स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ झंडोत्तोलन के साथ किया गया. मौके पर परिषद के प्रांत प्रमुख प्रिंस पांडेय, जिला संयोजक सतीश पांडेय व विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिप सदस्य निशा कुमारी उपस्थित थी. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि मौजूदा हालात में अभाविप जैसा संगठन जरूरी है. संगठन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा हैं.
प्रांत प्रमुख ने परिषद के उदेश्यों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर परिषद के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य राजेश साह उपस्थित थे. मौके पर अभाविप की ओर से प्रतिभा खोज व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतिभा खोज में 1049 विद्यार्थी व रंगोली प्रतियोगिता में 38 टीमों ने भाग लिया. दोनों प्रतियोगिता का रिजल्ट एक अगस्त को प्रकाशित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन यादव, सुजीत सिंह, पंकज, अरविंद, सुशांत, संजीव सिंह ने अहम भूमिका निभायी. नगर व कॉलेज इकाई का पुनर्गठन: कार्यक्रम के दौरान नगर व कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया.
इसमें प्रो रूपेश सिन्हा को नगर अध्यक्ष, एके भारद्वाज को उपाध्यक्ष, रितेश राणा को नगर मंत्री, सुजीत कुमार सिंह, रवींद्र कुमार यादव, मयंक साह व प्रतीक कुमार को नगर सह मंत्री बनाया गया. गोल्डेन गौरव को कॉलेज अध्यक्ष, अनुकूल आनंद व प्रतीक सिंह को उपाध्यक्ष व राजा कुमार मालाकार को कॉलेज मंत्री बनाया गया. दोनों कमेटी का विस्तार जल्द किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement