12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 16260 जगहों पर होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : प्रभाष

स्वीप के नोडल पदाधिकारी ने की पत्रकारों से बातचीत, लगभग 1.50 लाख लोग लेंगे सहभागिता

बोकारो. मतदाता जागरूकता की दिशा में बोकारो शुक्रवार को नयी इबारत गढ़ेगा. जिला में 16260 जगहों पर लगभग एक साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिला के 1.50 लाख से अधिक लोगों की सहभागिता होगी. यह जानकारी स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने दी. श्री दत्ता गुरुवार को इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री दत्ता ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए दो स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होगा. मीटिंग ऑन वोटिंग के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं एक साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करेंगी. नोडल पदाधिकारी श्री दत्ता ने बताया कि कार्यक्रम के जरिये मतदान जरूर करने, मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में वैकल्पिक पहचान पत्र की जानकारी, मतदान केंद्र पर उपलब्ध एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, मतदाता सूची में नाम शामिल कराने संबंधित जानकारी दी जायेगी. 14700 एसएचजी व 1560 स्कूल में होगा कार्यक्रम झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी के डीपीएम प्रकाश रंजन ने बताया कि जिला में 14,700 एसएचजी हैं, इनसे संबंधित दीदी एक साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करेंगी. कार्यक्रम के जरिये लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने कहा कि जिला के 1560 स्कूल में मतदाता जागरूकता के लिए पैरेंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित होगी. इस दौरान अभिभावकों को मतदान का महत्व समेत मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया जायेगा. कार्यक्रम का मकसद जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें