13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में चाक-चौबंद रहे सुरक्षा व्यवस्था : मोहित चावला

पुलिस ऑब्जर्वर ने की एसपी कार्यालय में बैठक

बोकारो. लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की तैयारी को लेकर गुरुवार को कैंप दो एसपी कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस ऑब्जर्वर मोहित चावला व संचालन एसपी पूज्य प्रकाश ने किया. श्री चावला ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस बल चुस्त-दुरुस्त रहे. किसी भी हाल में किसी को परेशानी ना हो इसका ध्यान रखें. हर मतदान भवनों में प्रतिनियुक्ति होने वाले बलों, चुनाव के लिए गठित एसएसटी व एसएसटी द्वारा की गयी जब्ती, जब्त अवैध हथियारों के संबंध में दर्ज कांडों, प्रतिनियुक्ति होने वाले बाहरी बलों (सीएपीएफ) व अन्य बलों के लिए आवासन की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी. श्री चावला ने विभिन्न विषयों पर विशेष दिशा-निर्देश दिया. श्री चावला ने 9031082024 नंबर जारी किया. ताकि आमलोगों की परेशानी को तत्काल सुलझाया जा सके. बोकारो पुलिस ने आमजनों की सहायता के लिए संपर्क नंबर 8987860654, 8986660333 जारी किया. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, यातायात डीएसपी आशीष कुमार महली, चुनाव कोषांग के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें