14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक उत्थान के लिए बेहतर कार्य कर रही महिला समिति बोकारो : बीके तिवारी

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मना महिला समिति बोकारो का 60वां स्थापना दिवस समारोह, प्रस्तुति से छात्राओं ने मोहा मन

बोकारो. गणेश आह्वान, गढ़वाली नृत्य, विवाह महोत्सव, समूह गान, झारखंड नृत्य…आजादी की पुकार आदि प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया. मौका था महिला समिति बोकारो के 60वां स्थापना दिवस समारोह का. रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समारोह मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में रविवार की देर शाम मनाया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी व अधिशासी निदेशकों ने की. मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने समिति के कार्यकलापों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए में संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है. उन्होंने महिला समिति के योगदान को प्रेरणात्मक बताते हुए सामाजिक उत्थान के कार्यों को जारी रखने का संदेश दिया. इस दौरान कार्यक्रम में संयंत्र के अधिशासी निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधक, डीआइजी (सीआईएसएफ) दिग्विजय कुमार सिंह, समिति की पदाधिकारी उपस्थित थे. समारोह का नेतृत्व समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी ने किया. उन्होंने समिति की प्रमुख गतिविधियों से सभी को अवगत कराया. श्रीमती तिवारी ने बीएसएल की ओर से मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया.

गीत-संगीत-नृत्य पर झूमे लोग

महिला समिति के सुरभि और स्वावलंबन केंद्र के लगभग 32 वर्कर्स, समिति की ओर से संचालित दो विद्यालय बालमंदिर व सौरभ शिशु मंदिर के 19 छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. गीत-संगीत-नृत्य पर उपस्थित लोग झूम उठे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति गणेश आह्वान रही. गढ़वाली नृत्य, विवाह महोत्सव, समूह गान, झारखंड नृत्य, आजादी की पुकार आदि प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महिला समिति गीत, जिसे समिति की उप सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी द्वारा कलमबद्ध किया गया. प्रसेनजीत ने गीत का धुन बनाया. इसके लिए प्रसेनजीत को सम्मानित किया गया. इस गीत को समिति की सदस्याओं ने स्वरबद्ध किया.

समारोह की सफलता में इनका रहा योगदान

कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन समिति की सचिव बंदना झा ने किया. कार्यक्रम की सफलता में अध्यक्ष अनिता तिवारी, उपाध्यक्ष निशा श्रीवास्तव, मोनिका रंगानी, इति रथ, प्रीति शरण, कोषाध्यक्ष रीता रानी, स्वावलंबन प्रभारी कुमुद कुमारी, सुरभि प्रभारी अभिरुचि प्रिया, पुष्पा भारतीय, अनीशा झा, प्रीति, आशा, जया, समिता का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें