13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 साल की उम्र में विधायक बन गये थे लालचंद

26 साल की उम्र में विधायक बन गये थे लालचंद

बेरमो . 1977 के विधानसभा चुनाव में लालचंद महतो डुमरी सीट से जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाये गये तथा उन्होंने 14 हजार से ज्यादा मत लाकर जीत दर्ज की तथा मात्र 26 साल की उम्र में विधायक बन गये. इस चुनाव में दूसरे स्थान पर कांग्रेस के मुरली भगत तथा तीसरे स्थान पर निर्दलीय ईश्वर लोहानी रहे थे. 1980 के चुनाव में लालचंद महतो दमकिपा के प्रत्याशी बने तथा करीब 14 हजार मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में झामुमो के शिवा महतो ने 19 हजार से ज्यादा मत लाकर जीत दर्ज की थी. तीसरे स्थान पर भाजपा के गुमेश्वर प्रसाद थे. 1985 के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले झामुमो के शिवा महतो को 21,082, लोकदल प्रत्याशी लालचंद महतो को 14,100, निर्दलीय गुल मोहम्मद को 6,378, कांग्रेस के रामदेव यादव को 3,174 तथा भाजपा के ईश्वर लोहानी को 2,796 मत मिले थे. 1990 के चुनाव में जनता दल के टिकट पर लालचंद महतो ने चुनाव लड़ा तथा 30,717 मत लाकर जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर 19,195 मत लाकर झामुमो के शिवा महतो तथा तीसरे स्थान पर निर्दलीय मकसूद आलम ने 13,760 मत लाये. 1995 के चुनाव में लालचंद महतो समता पार्टी के प्रत्याशी बने तथा 19,698 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर 23, 808 मत लाकर कांग्रेस के मकसूद आलम रहे. झामुमो के शिवा महतो ने 36.498 मत लाकर जीते थे. चौथे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी कैलाश पंडित को 8,986 वोट मिले थे. 2000 के चुनाव में डुमरी सीट से बतौर जदयू प्रत्याशी लालचंद महतो खड़े हुए तथा 28,087 मत लाकर जीत दर्ज की थी. डुमरी सीट से तीसरी बार विधायक बने थे. इस चुनाव में दूसरे स्थान पर समता पार्टी के जगरनाथ महतो ने 21,361 वोट तथा तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी मकसूद आलम ने 14,498 मत प्राप्त किये थे. वर्ष 2005 के बाद नहीं पाये विधायक वर्ष 2005 में दामोदर महतो ने जदूय के टिकट पर चुनाव लड़ा था तथा 16,917 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. दूसरे स्थान पर रहे राजद के लालचंद महतो ने 23,474 मत प्राप्त किया था. इस चुनाव में पहली बार जीत दर्ज करने वाले झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो को 41,784 मत मिले थे. 2009 के चुनाव में दूसरी बार झामुमो के जगरनाथ महतो ने लालचंद महतो को करीब 13 हजार वोट से पराजित किया. इस चुनाव में बहुजन सदान मोर्चा के प्रत्याशी लालचंद महतो तीसरे स्थान पर चले गये थे. उन्हें 19,084 मत तथा दूसरे स्थान पर जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दामोदर महतो को 20,292 मत मिले थे. जगरनाथ महतो को 33,360 मत प्राप्त हु्ुआ था. वर्ष 2014 के चुनाव में लालचंद महतो एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवार बने. लेकिन इस चुनाव में उन्हें झामुमो के जगरनाथ महतो से लगातार तीसरी बार हार गये. जगरनाथ महतो को 77,984 हजार तथा लालचंद महतो को 45,503 हजार मत मिले थे. तीसरे स्थान पर रहे जदयू प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी को 16,730 व चौथे स्थान पर रहे झाविमो के प्रदीप साहू को 9,032 मत मिले थे. 2019 के चुनाव में लालचंद महतो डुमरी सीट से जदयू प्रत्याशी बने, लेकिन उन्हें मात्र 5219 मत मिला और उनकी जमानत जब्त हो गयी थी. इसके बाद 2019 में ही बेरमो सीट पर हुए उप चुनाव में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन पांच हजार से भी कम मत मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें