13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपन कांदू हत्या मामले में काेलकाता CBI ने जाबिर अंसारी को बोकारो से किया गिरफ्तार,10 दिनों का मिला रिमांड

पश्चिम बंगाल के झालदा में कांग्रेस पार्षद तपन कांदू हत्या मामले में कोलकाता सीबीआई ने बोकारो थर्मल क्षेत्र से मुख्य शूटर जाबीर अंसारी को गिरफ्तार किया है. पुरुलिया कोर्ट ने आराेपी को 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता सीबीआई लगातार दबिश दे रही थी.

Jharkhand News: पश्चिम बंगाल अंतर्गत पुरुलिया जिले के झालदा में कांग्रेस पार्षद तपन कांदू की हत्या मामले में मुख्य शूटर जाबीर अंसारी को कोलकाता CBI ने बोकारो से गिरफ्तार किया है. पुरुलिया कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो कि बस मामले में कोलकाता सीबीआई और बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने पांच बाद क्षेत्र के ऊपरघाट से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक भी जब्त किया है.

दो बार पूर्व भी गिरफ्तार करने की हुई थी कोशिश

बता दें कि कोलकाता सीबीआई की टीम कांग्रेस नगर पालिका पार्षद तपन कांदू हत्याकांड के मुख्य शूटर को गिरफ्तार करने को लेकर पिछले चार दिनों से बोकारो थर्मल क्षेत्र में कैंप किये हुए थे. इसके पूर्व भी सीबीआई की टीम दो बार शूटर को गिरफ्तार करने को लेकर बोकारो थर्मल आयी थी, लेकिन सीबीआई एवं पुलिस के आने की खबर पाकर वह भूमिगत हो जाया करता था. इधर, सीबीआई की टीम हत्या के मुख्य शूटर को गिरफ्तार करने के बाद उसे लेकर शाम में झालदा के लिए प्रस्थान कर गयी.

13 मार्च को हुई थी कांग्रेस नगर पालिका पार्षद की हत्या

पश्चिम बंगाल में मार्च में संपन्न नगरपालिका चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के निर्वाचित पार्षद तपन कांदू को 13 मार्च, 2022 को बाइक पर आये तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस कर रही थी और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. बाद में मृतक तपन कांदू की पत्नी पूर्णिमा कांदू ने कोलकाता हाईकोर्ट में मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर एक याचिका दाखिल की थी. कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के आदेश पर कोलकाता सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी. मामले में पश्चिम बंगाल एवं सीबीआई कोलकाता की टीम ने कई लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया था.हत्या के दिन अपाची बाइक पर तीन सवार आये थे और तपन कांदू को गोली मारकर फरार हो गये थे.

Also Read: डायन बिसाही के नाम पर रांची के सोनाहातू में तीन महिलाओं की हत्या, दो का शव बरामद, एक अब भी लापता

तीन दिन पूर्व बाइक किया गया था जब्त

बोकारो थर्मल पुलिस एवं सीबीआई की टीम ने तीन दिन पूर्व स्थानीय बाजार से हत्या में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया था. पुलिस ने बाइक के वर्तमान मालिक रामचंद्र यादव को भी पूछताछ के लिए थाना लाया था. पूछताछ में बाइक मालिक ने सीबीआई एवं पुलिस को बताया था कि उसने काछो निवासी जुबेर अंसारी से बाइक खरीदी थी.

टीम में शामिल पदाधिकारी

शूटर जुबेर अंसारी को गिरफ्तार करने में सीबीआई की टीम के अलावा स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, अनि विक्रांत मुंडा,आशीष कुमार, अजय कुमार यादव, सअनि अनूप नारायण सिंह, विनोद मुंडा, इलियास लकड़ा सहित जवानों के साथ शामिल थे.

रिपोर्ट : संजय कुमार मिश्रा, बोकारो थर्मल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें