बोकारो. कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को शहरी स्वास्थ्य केंद्र के साथ परिवार नियोजन अभियान को बेहतर बनाने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने की. कहा कि शहरी स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दें. आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे हासिल हो. यह सुनिश्चित करें. परिवार नियोजन के लक्ष्य को हासिल करें. आमलोगों में परिवार नियोजन के साधन को लेकर जागरूकता फैलाये. जागरूकता के अभाव में आमलोगा परिवार नियोजन के साधन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को परिवार नियोजन की अस्थायी साधन तीन महीने के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीआरसीएचओ डॉ एस टुडू, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है