जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र में घरेलू सिलिंडर से अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया. उसके पास से 45 घरेलू सिलिंडर और एक रिफिलिंग किट बरामद की गयी. उसके खिलाफ जरीडीह थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जैनामोड़ फुसरो सड़क पर स्थित शंकर साइकिल दुकान के संचालक शंकर प्रजापति घरेलू सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में अवैध रिफिलिंग कर रहे थे.
उसे जरीडीह प्रखंड में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पकड़ लिया. उनके पास से चार घरेलू भरे गैस सिलेंडर और 45 खाली सिलेंडर बरामद किये गये. इसमें 40 गैस सिलिंडर एचपी कंपनी के व पांच गैस सिलिंडर इंडेन कंपनी के थे. जब्त सिलेंडर के साथ राधेश्याम गैस एजेंसी के कागज को भी जब्त कर लिया गया है.