गोमिया : साड़म पश्चिमी पंचायत में सोमवार को बोकारो निवासी समाजसेवी जैनुल राय के सौजन्य से खाद्य सामग्री वितरित की गयी. सामग्रियों का वितरण मुखिया शोभा देवी ने किया. मुखिया ने भाट टोला में गरीब असहाय लोगों के बीच चालीस लोगों को चावल, आटा ,आलू, नमक का वितरण किया. मौके पर भाकपा माले गोमिया प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य मैमून खातून मुख्य रूप से मौजूद थे.
मुखिया ने किया खिचड़ी का वितरण कथारा. बेरमो प्रखंड की बोडिया दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बाजारटांड़, कथारा मुख्य बाजार, कृष्ण चेतना क्लब, हरिजन टोला में मुखिया घनश्याम प्रसाद के नेतृत्व में खिचड़ी का वितरण किया गया. लगभग ड़ेढ सौ गरीब असहाय लोगों ने खिचड़ी खाया. मौके पर मोरिष पिंटो, विजय महतो, संतोष कुमार, ब्रजेश सिंह, अरुण कुमार, रोशन कुमार, आशीष कुमार, सुधीर चौहान आदि थे. 75 गरीबों की बीच खाद्य सामग्री वितरित कथारा. बोकारो स्टील लेबोरेट्री इकाई कथारा के सौजन्य से रविवार को 75 गरीब लोगों के बीच चावल, आलू, नमक खाद्य सामग्री के किट वितरण किया गया. कथारा स्थित बोडिया दक्षिणी की भलटोंगरिया बस्ती, हरिजन टोला एवं कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड के निकट कब्रिस्तान स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया. मौके पर लेबोरेट्री संचालक डॉ विनोद कुमार में कहा कि लॉकडाउन के कारण उत्पन्न आपदा के मद्देनजर यह सेवा आगे भी जारी रहेगी.