38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु : भंते आनंद थेरो

बोकारो बुद्ध विहार सेक्टर चार के प्रांगण में बुद्ध जयंती मनी

बोकारो. बोकारो बुद्ध बिहार के तत्वावधान में गुरुवार को बोकारो बुद्ध विहार सेक्टर चार के प्रांगण में 2568वां बुद्ध जयंती समारोह व बोकारो बुद्ध विहार का 48वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मना. उपासक-उपासिकाओं, बौद्ध धर्म के अनुयायियों व अन्य धर्मावलंबियों ने भंते आनंद थेरो व भंते प्रज्ञानंद के नेतृत्व में बुद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की. भंते आनंद थेरो ने कहा कि अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है. संसार में वही सुखी है, जिसने अहंकार, ईर्ष्या, वैर, कटुता, तृष्णा व स्वार्थ को जीत लिया है. दया, सत्य, अहिंसा, भाई-चारा को जीवन में उतार लिया है. बुद्ध जयंती समारोह की शुरूआत त्रिशरण व पंचशील के पाठ के साथ हुआ. भंते आनंद थेरो ने बौद्ध रीति से पूजा पाठ करवाकर बुद्ध का संदेश उपस्थित श्रद्धालुओं को दिया.

बुद्ध के संदेश आज भी प्रासंगिक : एके सिंह

मुख्य अतिथि एके सिंह-महाप्रबंधक नगर सेवाएं, बीएसएल ने कहा कि भगवान बुद्ध द्वारा प्रतिपादित अष्टांगिक मार्ग आज भी काफी प्रासंगिक है. तथागत बुद्ध का संदेश चार आर्य सत्य का पालन करने पर जीवन सुखमय हो जाता है. बुद्ध के संदेश से आतंकवाद, उग्रवाद, युद्ध, घृणा, हिंसा आदि तनावपूर्ण माहौल को दूर किया जा सकता है.

प्रातः आठ से 12 व संध्या पांच से आठ बजे तक खुला रहेगा बुद्ध मंदिर

संस्था के सहायक सचिव कालीपद रजक ने संगोष्ठी कार्यक्रम में बुद्ध विहार के गतिविधियों पर प्रकाश डाला. कहा कि बुद्ध मंदिर प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक व संध्या 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. धम्म सभा को संचालित करते हुए नगीना प्रसाद महतो ने कहा : बैशाख पूर्णिमा को त्रिविध पूर्णिमा भी कहा जाता है. आज ही के दिन तथागत बुद्ध का जन्म, ज्ञान व महापरिनिर्वाण हुआ था.

बौद्ध धर्म बहुजन हिताय बहुजन सुखाय पर आधारित : शशिभूषण

शशिभूषण ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बौद्ध धर्म बहुजन हिताय बहुजन सुखाय पर आधारित है. बौद्ध धर्म वैज्ञानिक धर्म है. यह जीवन जीने की एक कला है, पद्धति है. बागेश्वर साह, वीएन मेहता, मंजू साह, भुनेश्वर राम, राकेश कुमार महतो, संजय शान, भरत महतो, दिलीप कुमार, आरएन प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद के अलावा नगर प्रशासन के अधिकारी संजय कुमार वा विभा कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें