11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों से नया मरीज नहीं मिलने से राहत महसूस कर रहे हैं बोकारोवासी

बोकारो : पिछले चार दिनों से कोरोना के नये मरीज के नहीं मिलने के कारण राज्य के दूसरा कोरोना हॉटस्पॉट बने बोकारो के लोगों समेत प्रशासन राहत महसूस कर रहा है. इसमें सबसे राहत वाली बात यह है कि बीजीएच के अलावा साड़म व तेलो के कई टेस्ट निगेटिव आयी है. फिलहाल जिले में कोरोना […]

बोकारो : पिछले चार दिनों से कोरोना के नये मरीज के नहीं मिलने के कारण राज्य के दूसरा कोरोना हॉटस्पॉट बने बोकारो के लोगों समेत प्रशासन राहत महसूस कर रहा है. इसमें सबसे राहत वाली बात यह है कि बीजीएच के अलावा साड़म व तेलो के कई टेस्ट निगेटिव आयी है. फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ है. केंद्र सरकार ने झारखंड में बोकारो व रांची को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया है.दूसरे राज्य से आये लोगों की स्क्रीनिंग तेज : दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की तलाश तेज कर दी गयी है.

एक-एक कर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. अबतक दूसरे राज्यों से आये लोगों की संख्या 5732 हो गयी है. इसमें कईयों को होम क्वारेंटाइन किया गया है व निगरानी रखी जा रही है. 15 मार्च के बाद दूसरे राज्यों से यहां अपने घर आये हैं, उन्हें खोजकर स्क्रीनिंग की जा रही है. इन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.मरीजो में हो रहा है सुधार : बोकारो के सभी आठ कोरोना संक्रमितों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है. आइसोलेशन की अवधि पूरी होने पर उनका पुनः टेस्ट किया जायेगा.

रिजल्ट निगेटिव आने पर उन्हें आइसोलेशन से निकाल दिया जायेगा.डीसी मुकेश कुमार का मानना है कि पब्लिक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करे व जिला प्रशासन की टीम संपर्क हिस्ट्री को सही से ट्रैक कर लिया तो जिला कोरोना मुक्त हो सकता है. उन्होंने बताया : तेलो व साड़म के पॉजिटिव आये केस को हिस्ट्री ट्रैक कर कई लोगों को क्वारेंटाइन किया है. कइ की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

क्वारेंटाइन किये गये लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.फैक्ट फाइल15 फरवरी के बाद बोकारो में आने वाले लोगों की संख्या : 5732 होम क्वारेंटाइन : 5462जांच के बाद की हो रही निगरानी : 5447 प्रशासन द्वारा कराये गए होम क्वारेंटाइन : 270जिन्होंने क्वारेंटाइन अवधि पूरी की : 14कुल क्वारेंटाइन सेंटर : 259जिला स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर : 19प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर : 26पंचायत स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर : 214क्वारेंटाइन क्षमता : 5094आइसोलेशन वार्ड : 19आइसोलेशन बेड : 150कुल उपलब्ध सरकारी चिकित्सक : 94

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें