11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : परेशानी होने पर श्रमिक श्रमाधान पोर्टल के हेल्प डेस्क नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के सभी कर्मकारों/श्रमिकों का बायो-मीट्रिक सत्यापन कराना जरूरी है. ये जानकारी सहायक श्रमायुक्त बोकारो प्रवीण कुमार ने सोमवार को दी है.

झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के सभी कर्मकारों/श्रमिकों का बायो-मीट्रिक सत्यापन कराना जरूरी है. ये जानकारी सहायक श्रमायुक्त बोकारो प्रवीण कुमार ने सोमवार को दी है. उन्होंने बताया कि असंगठित मजदूर में सन्निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार, खेतीहर कामगार, पशुपालन मजदूर, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, घरेलू कामगार, मछुआरा, ईंट भट्ठा/क्रशर में काम करने वाले मजदूर, मनरेगा कामगार, रिक्शा चालक जैसे अन्य मजदूर शामिल हैं. श्रम पोर्टल पर बायो-मीट्रिक सत्यापन के बाद असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा. इसके बाद उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार का समस्या आधार सत्यापन में श्रमिकों / कामगारों को आती है, तो श्रमाधान पोर्टल के हेल्प डेस्क नंबर 7632996057 पर संपर्क कर सकते हैं.

मिलेंगे ये ला (भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार के निबंधित श्रमिक)

श्रमिक औजार सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना, पेंशन योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, विवाह सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, पारिवारिक पेंशन, नि:शक्तता पेंशन, अनाथ पेंशन, सेफ्टी कीट, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु दुर्घटना सहायता योजना शामिल है.

झारखंड असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा योजना के निबंधित श्रमिक

चिकित्सा सहायता योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, मृत्यु दुर्घटना सहायता योजना शामिल है.

कैसे कर सकते बायोमीट्रिक सत्यापन

सभी निबंधित श्रमिकों को उप श्रमायुक्त कार्यालय बोकारो या निकटतम सीएससी सेंटर पर जाकर अपना बायो-मीट्रिक सत्यापन करवा सकते है.

Also Read: बोकारो : छापेमारी में 14 घरों में पाया गया अवैध जल कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें