कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराचातर पंचायत में लगी सोलर लाइटों से बैटरी की चोरी फिर से शुरू हो गई. मंगलवार की रात को खैराचातर निवासी पंकज कुमार जायसवाल, संदीप कुमार राय, बसरिया निवासी दिनेश कुमार महतो व खैराचातर के घासी टोला स्थित बजरंगबली मंदिर के सामने लगी सोलर लाइट से बैटरी की चोरी कर ली गयी. राय टोला में एक सोलर लाइट से भी बैटरी चोरी करने का प्रयास किया गया, लेकिन ताला नहीं टूट पाया. इसके अलावा खैराचातर के सरकारी अस्पताल के बगल में बसरिया निवासी दीपक कुमार की गुमटी का ताला भी तोड़ा गया. हालांकि उसमें कोई विशेष सामान नहीं होने के कारण कोई चोरी नहीं हो सकी. मालूम हो कि करीब पांच साल पहले खैराचातर पंचायत में जगह-जगह पर सैकड़ों सोलर लाइट लगाई गई थी. पिछले वर्ष से चोरीनक सिलसिला शुरू हुआ है. पिछले वर्ष दो दर्जन से अधिक सोलर लाइट से बैटरी को चोरी कर ली गयी थी. एक बार फिर इसकी चोरी शुरू होने से लोग चिंतित हैं.
Also Read: बोकारो : ट्रक ने बाइक व ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत