31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो जिले में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट

डीसी के निर्देश पर जिला पशुपालन विभाग ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम/क्विक रिस्पांस टीम किया गठित

बोकारो.

क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार रांची में कुक्कुटों की मृत्यु का मामला प्रकाश में आने के बाद डीसी विजया जाधव के निर्देश पर जिला पशुपालन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. हालांकि जिले में अब तक बर्ड फ्लू को लेकर कोई मामला सामने नहीं आया है. विभाग द्वारा इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है. जिला पशुपालन विभाग ने किसी भी स्थिति से निबटने को लेकर तैयारी कर ली है. विभाग द्वारा पशु चिकित्सकों व कर्मचारियों की जिला व प्रखंड स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम (आरआर टीम) /क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित कर ली गयी है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मणि द्वारा जिले के मुर्गी पालकों से अपील की गयी है कि अगर अचानक उनके यहां मुर्गियों/ कुक्कुट की अचानक मौत होती है, तो अविलंब सूचना जिला व प्रखंड स्तरीय आरआर टीम व क्यूआर टीम को दें. जिला स्तरीय आरआर टीम/क्यूआर टीम में अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी (तेनुघाट) डॉ. विनय कुमार सिन्हा मोबाइल संख्या 9123494138, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ पुष्पा कुमारी मोबाइल संख्या 8102771809, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी चास डॉ अशोक कुमार मोबाइल संख्या 9973752779, पशुधन सहायक माडल अस्पताल चास विनोद कुमार दास मोबाइल संख्या 9693440204 है. इन नंबरों पर जिले के पशुपालक किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें