बोकारो : बोकारो पब्लिक स्कूल-03 में भारत स्काउट एंड गाइड के ग्रीष्मकालीन राज्य व राष्ट्रपति अवार्ड तैयारी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शनिवार को स्काउट व गाइड ने कई प्रकार की गांठ की जानकारी पायी. खुंटा फांस, लघुकर गांठ, मछुआरा गांठ, अष्टाकार गांठ, ध्रुव गांठ, डॉक्टरी, फायनमैन चेयर नॉट, ड्रॉहीच, भारवाहक, कोरी आदि लगाने का प्रशिक्षण दिया गया.
निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने गांठ की उपयोगिता के बारे में बताया. स्काउट मास्टर भोला प्रसाद, बुलबुल लीडर संजू कुमारी, विकास करमाली, प्रमोद कुमार, शीतरंजन केसरी, राजकीरण, राकेश रजक, दीपक नायक, बेबी कुमारी, अंजना, पूजा कुमारी समेत कई मौजूद थे.