मौके पर उन्होंने प्रत्येक पंचायत में एक मंडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का सीडीपीओ को निर्देश दिया. साथ ही सीडीपीओ को प्रखंड मुख्यालय रहने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कृषि विभाग को लगायी फटकार.
कृषि विभाग की जानकारी लेने के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को सामंजस्य की कमी को देखते हुए फटकार लगायी. 12 13 व 14 जून को आयोजित समारोह में किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी के अलावा मिट्टी परीक्षण प्रमाण पत्र वितरण, बीज वितरण करने को कहा. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड के वरीय पदाधिकारी मेनका कुमारी, बीडीओ डॉ प्रमोद राम, डीपीआरओ रूपेश तिवारी, डीएसओ वीणा कुमारी, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे बीपीओ दीपक कुमार के अलावा संबंधित विभाग के पदाधिकारी, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक उपस्थित थे.