13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच जून को ओडीएफ सेलीब्रेशन डे मनाएं : डीसी

बोकारो : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने को लेकर डीसी कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी राय महिमापत रे ने की. कहा : पांच जून को जिले के सभी 39 ओडीएफ घोषित पंचायतों के पंचायत सचिवालयों में ओडीएफ सेलीब्रेशन डे मनाया जायेगा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी […]

बोकारो : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने को लेकर डीसी कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी राय महिमापत रे ने की. कहा : पांच जून को जिले के सभी 39 ओडीएफ घोषित पंचायतों के पंचायत सचिवालयों में ओडीएफ सेलीब्रेशन डे मनाया जायेगा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी अतिथि के रूप में रहेंगे.

इस दौरान लोगों को शौचालय निर्माण के लाभ के बारे में बतायेंगे. सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पारा शिक्षक, सरकारी शिक्षक, सहिया, चैकीदार, होमगार्ड, पीडीएस दुकानदार आदि को 10 जून तक शौचालय बनाना है.

अन्यथा उनको चयनमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. शौचालय निर्माण के साथ फोटो अपलोडिंग व उपयोगिता प्रमाण पत्र भी शत-प्रतिशत जमा करेंगे. बीडीओ हर माह प्रखंड के कम से कम तीन पंचायतों को ओडीएफ घोषित करेंगे. आगामी चार महीनों में हर प्रखंड से कम से कम 12-12 पंचायत ओडीएफ हो जाने का निर्देश डीसी ने दिया. झारखंड सरकार ने घोषणा की है कि वर्ष 2018 में झारखंड पूर्ण ओडीएफ हो जायेगा. मौके पर डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, चास एसडीओ सतीश चंद्रा, एसडीएम बेरमो कुलदीप चैधरी, डीपीएलआर एसएन उपाध्याय, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें