29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 124 लोगों ने जमा किया आग्‍नेयास्त्र

बोकारो: डीसी के आदेश के बाद भी जिले के आग्‍नेयास्त्र मालिक अपना आग्‍नेयास्त्र थाना में जमा नहीं कर रहे हैं. आग्‍नेयास्त्र मालिक अपना आग्‍नेयास्त्र नहीं जमा कर रहे हैं या पुलिस आग्‍नेयास्त्र जमा नहीं ले रही है यह अब भी भ्रम की स्थिति है. आग्‍नेयास्त्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च समाप्त हो चुकी […]

बोकारो: डीसी के आदेश के बाद भी जिले के आग्‍नेयास्त्र मालिक अपना आग्‍नेयास्त्र थाना में जमा नहीं कर रहे हैं. आग्‍नेयास्त्र मालिक अपना आग्‍नेयास्त्र नहीं जमा कर रहे हैं या पुलिस आग्‍नेयास्त्र जमा नहीं ले रही है यह अब भी भ्रम की स्थिति है. आग्‍नेयास्त्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च समाप्त हो चुकी है. जिला प्रशासन के अनुसार, जिले में कुल 2150 लोगों को आग्‍नेयास्त्र का लाइसेंस दिया गया है.

इनमें से मात्र 124 लोगों ने अपना आग्‍नेयास्त्र जमा किया है. जिले का एक मात्र गन हाउस चास के कुंवर सिंह कॉलोनी में कुंवर आर्म्स एंड एम्युनेशन के नाम से आवंटित है. उक्त दुकान में अब तक 124 लाइसेंसी ने अपना आग्‍नेयास्त्र जमा किया गया है. इधर अभी हाल ही में चुनाव के मद्देनजर जिले के लगभग सभी थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का तबादला दूसरे जिला में हुआ है. पुलिस पदाधिकारी थाना के माल खाना का प्रभार सौंपे बिना आनन-फानन में दूसरे जिले के लिए रवाना हो गये. मालखाना का प्रभार नहीं मिलने के कारण थाना के पुलिस पदाधिकारी आग्‍नेयास्त्र जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं.

इस मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से 14 मार्च के अंक प्रकाशित किया है. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि वे केस से संबंधित जब्त प्रदर्श को अपनी जिम्मेवारी पर दूसरे स्थान पर रख लेते हैं, लेकिन हथियार की सुरक्षा माल खाना का प्रभार मिले बिना करना संभव नहीं है. हालांकि मामले में सिटी डीएसपी सहदेव साव का कहना था कि मालखाना का प्रभार नहीं मिलने के कारण कोई भी पुलिस पदाधिकारी आग्‍नेयास्त्र जैसे खतरनाक हथियार रखने की जिम्मेवारी नहीं लेगा. थाना के पुलिस पदाधिकारी शस्त्र रिसीव कर उसे पुलिस लाइन स्थित मैगजीन हाउस में जमा करा सकते हैं. मैगजीन हाउस में शस्त्र रखने की पूरी तरह से सुरक्षित व्यवस्था है.

आग्‍नेयास्त्र जमा नहीं करने वाले लाइसेंस धारियों को शीघ्र ही नोटिस जारी किया जायेगा. नोटिस में चार-पांच दिन अंतिम समय दिया जायेगा. इसके बाद भी अगर आग्‍नेयास्त्र जमा नहीं हुआ, तो लाइसेंस रद्द कर संबंधित थाना को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया जायेगा. उमा शंकर सिंह, डीसी बोकारो

अंतिम तिथि तक जिस व्यक्ति ने भी अपना लाइसेंसी आग्‍नेयास्त्र नहीं जमा नहीं किया है. ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी आग्‍नेयास्त्र जमा नहीं करना गैर कानूनी है. संबंधित लाइसेंस धारी पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि मालखाना का प्रभार नहीं मिलने के कारण आर्म्स जमा करने में पुलिस अधिकारियों को परेशानी है, लेकिन चुनाव के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र का हथियार जमा करवाकर पुलिस लाइन स्थित आर्म्स सेक्शन में रखवा सकते हैं.
जितेंद्र सिंह, एसपी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें