पार्षद आनंद राम सहित दूसरे पक्ष से भतीजे को आयी गंभीर चोट
Advertisement
वार्ड पार्षद व उनके भाइयों के बीच मारपीट, दो घायल
पार्षद आनंद राम सहित दूसरे पक्ष से भतीजे को आयी गंभीर चोट मामला पहुंचा बेरमो थाना फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच नंबर धौड़ा स्थित वार्ड नंबर 14 के पार्षद अानंद राम और उनके भाइयों व भतीजे के बीच आपसी विवाद में बुधवार की देर रात जमकर मारपीट हुई. इस दौरान प्रथम पक्ष के […]
मामला पहुंचा बेरमो थाना
फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच नंबर धौड़ा स्थित वार्ड नंबर 14 के पार्षद अानंद राम और उनके भाइयों व भतीजे के बीच आपसी विवाद में बुधवार की देर रात जमकर मारपीट हुई. इस दौरान प्रथम पक्ष के पार्षद आनंद राम व दूसरे पक्ष के पार्षद के भाई देवनंदन डोम के 34 वर्षीय पुत्र सुजीत राम के माथे में गंभीर चोटें आयी है. दोनों को बेरमो पुलिस के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो में उपचार कराया गया. समाचार लिखे जाने तक दोनों अोर से बेरमो थाना को लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. वहीं प्रथम पक्ष के आनंद राम ने बताया : नप द्वारा पेबर ब्लॉक से सड़क बनायी गयी थी. सड़क पर ट्रेक्टर गुजरने से टूट गया है. सड़क से सुविता देवी के पुत्र अंशु कुमार, आदित्य कुमार पेबर ब्लॉक को ले जा रहे थे. मना करने पर भाई देवनंदन राम
, शंकर राम, विक्की राम सहित भतीजा सुजीत राम, समीर कुमार, सागर कुमार एवं महिला सोनी देवी, कबली देवी, सुलोचना देवी, कंचन देवी आदि ने आकर लाठी और पाइप से हमला कर दिया. दूसरे पक्ष के पार्षद के भाई देवनंदन डोम ने बताया : पार्षद आनंद राम शराब पीकर मेरे घर के सामने हमलोगों का नाम लेकर गाली गलौज करने लगा. मना करने पर पार्षद सहित उनके पुत्र सोनु कुमार राम, पत्नी मिना देवी सहित उनके परिजनों ने लोहे के पाइप से मेरे पुत्र सुजीत राम पर हमला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement