बोकारो में शीघ्र शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण
Advertisement
जमीन के लिए सेल ने दी मंजूरी
बोकारो में शीघ्र शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण निरीक्षण कर जिला के वरीय पदाधिकारियों ने सौंपी थी रिपोर्ट बोकारो : बोकारो में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का पेंच समाप्त हो गया है. कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए सेल बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. शीघ्र ही चिह्नित भूमि पर कॉलेज का […]
निरीक्षण कर जिला के वरीय पदाधिकारियों ने सौंपी थी रिपोर्ट
बोकारो : बोकारो में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का पेंच समाप्त हो गया है. कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए सेल बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. शीघ्र ही चिह्नित भूमि पर कॉलेज का निर्माण शुरू हो जायेगा. जिला प्रशासन ने सेक्टर 12 में थाना संख्या 36 में बीएसएल की 25 एकड़ भूमि चिह्नित की थी. उक्त भूमि को नि:शुल्क हस्तानांतरित करने का अनुरोध बीएसएल से किया था. यह प्रस्ताव स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के अधीन था, जिसे मंजूरी मिल गयी है.
120 करोड़ रुपये होगा निवेश: राज्य सरकार ने बजट में बोकारो में 120 सीट का मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 120 करोड़ रुपये निवेश करने का निर्णय लिया था. कॉलेज सदर अस्पताल से पांच किमी की दूरी पर स्थापित करना था. इसके लिए जिला प्रशासन ने सेक्टर 12 में रणविजय कॉलेज के समीप भूमि चिह्नित की थी. जिला के वरीय पदाधिकारियों व सिविल सर्जन डाॅ एस मुर्मू ने भूमि का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट दी थी.
सेक्टर 12 में चिह्नित की गयी है बीएसएल की 25 एकड़ जमीन
बोकारो की जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने वाली है. सेल व बीएसएल प्रबंधन इसके लिए धन्यवाद के पात्र है. जिसने मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि मुहैया कराने में अपना योगदान दिया है. मेरे एजेंडा का एक महत्वपूर्ण कार्य पूरा होने वाला है.
बिरंची नारायण, विधायक, बोकारो
सेल से मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि की मंजूरी की सूचना मिली है. लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. बोकारो जिले के लिए गौरव की बात है. आने वाले कुछ समय में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
राय महिमापत रे, डीसी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement