27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कर्मियों की होली रहेगी बेरंग

बोकारो: बोकारो के पुलिस कर्मियों की होली इस बार फीकी रहेगी. कारण उन्हें होली से पहले वेतन का भुगतान नहीं होने जा रहा है. मामले में जिले के एसपी जितेंद्र सिंह भी डीएसपी मुख्यालय के पाले में गेंद फेंक कर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस लाइन में नहीं मनेगी होली : […]

बोकारो: बोकारो के पुलिस कर्मियों की होली इस बार फीकी रहेगी. कारण उन्हें होली से पहले वेतन का भुगतान नहीं होने जा रहा है. मामले में जिले के एसपी जितेंद्र सिंह भी डीएसपी मुख्यालय के पाले में गेंद फेंक कर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस लाइन में नहीं मनेगी होली : होली के अवसर पर प्रत्येक वर्ष पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह होता है. वेतन नहीं मिलने की वजह से इस वर्ष होली मिलन समारोह नहीं होगा. बोकारो जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष माहताब खां ने बताया : झारखंड में केवल बोकारो जिला ही ऐसा है, जहां पुलिस कर्मियों को होली के समय वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है.

स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों का भी वेतन बाधित : चुनाव के मद्देनजर अभी हाल ही में बोकारो जिला से दर्जनों पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ. इन पुलिस अधिकारियों को अंतिम वेतन प्रपत्र नहीं मिला है. इस कारण नये जिला में भी इनका वेतन भुगतान लंबित है. स्थानांतरित हुए पुलिस अधिकारी का बिना कोई कारण लगभग दो से तीन माह का वेतन भुगतान लंबित है.

विपत्र पर साहब नहीं कर रहे हैं हस्ताक्षर

पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष माहताब खां ने बताया : वेतन भुगतान के लिए कई बार जिले के एसपी से मुलाकात करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. वेतन भुगतान से संबंधित पदाधिकारी कहते हैं कि एसपी साहब विपत्र पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं. वरीय अधिकारियों के इस रवैया से पुलिस कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. अगर शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो लोक सभा का चुनाव पर भी इसका असर पड़ सकता है. पुलिस कर्मी आंदोलन के लिए बाध्य हो सकते हैं.

वेतन भुगतान का काम डीएसपी मुख्यालय देखते हैं. पुलिस कर्मियों का वेतन बाधित है. इस बात की जानकारी मुङो नहीं है. विपत्र अधूरा रहने के कारण कुछ दिन के लिए वेतन रूक सकता है. अभी जानकारी मिली है. कार्यालय जाकर वेतन भुगतान में हो रही कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करूंगा.

जितेंद्र सिंह, एसपी बोकारो

मार्च के माह में इनकम टैक्स व अन्य प्रकार के टैक्स की कागजात की पड़ताल कर वेतन का भुगतान किया जाता है. अभी मैं जिले में नया आया हूं. मुङो इस बात की पूरी जानकारी नहीं है. वेतन भुगतान रूकने का एकमात्र कारण पुलिस कर्मियों द्वारा टैक्स भुगतान से संबंधित कागजात जमा नहीं करना हो सकता है. और कोई दूसरे कारण से वेतन नहीं रूक सकता है.

विनोद कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें