11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिंदया व पारोमिता ने मारी बाजी

बोकारो: बोकारो क्लब लिमिटेड के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर क्लब में कपल्स क्विज हुआ. बोकारो क्लब के महासचिव विनय आनंद मुख्य अतिथि रहे़ श्री आनंद के साथ क्लब के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार समेत क्लब के डायरेक्टर संदीप कुमार तूर, ऋषि कांत गुप्ता, डी कुमार, एसएम ठाकुर, मो टी सलाम, जीवन दास, बी मुखर्जी […]

बोकारो: बोकारो क्लब लिमिटेड के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर क्लब में कपल्स क्विज हुआ. बोकारो क्लब के महासचिव विनय आनंद मुख्य अतिथि रहे़ श्री आनंद के साथ क्लब के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार समेत क्लब के डायरेक्टर संदीप कुमार तूर, ऋषि कांत गुप्ता, डी कुमार, एसएम ठाकुर, मो टी सलाम, जीवन दास, बी मुखर्जी समेत क्लब के सदस्य व प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे़ कपल्स क्विज में एक महिला और एक पुरुष को एक टीम के रूप में भाग लेना था़.

कुल 36 जोड़ी टीमों ने इस क्विज में भाग लिया़ क्विज के आरंभ में एक लिखित प्रतियोगिता के आधार पर सर्वश्रेष्ट 06 टीमों का चयन किया गया़ इन छह टीमों के बीच तीन ऑडियो-विज्वूअल राउंड के प्रतियोगिता हुई. अनिंदया व पारोमिता की टीम को प्रतियोगिता का विजेता व शुभाशिष व नमिता की टीम को उप-विजेता घोषित किया गया़ इनके अलावा देवव्रत-नीलांजना, आलोक-प्रीति, नीरज-उषा व चित्रा-शरद की टीम ने फाइनल में स्थान बनाया़ श्री आनंद व श्री अशोक ने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया़.

सांत्वना पुरस्कार व गिफ्ट हैम्पर : इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों व श्रोतागण को भी सांत्वना पुरस्कार व गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया़ इस आयोजन के क्विज मास्टर आनंद राज रहे. प्रतियोगिता के आयोजन में बोकारो क्लब के डायरेक्टर श्री गुप्ता, श्री तूर समेत वेद नारायण, शुभम वर्मा, जे इमाम, अंकित देव, राहुल पंडा व उनकी पूरी टीम ने अपना योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें