Advertisement
सोमवार को मिलेगी तेलमच्चो ब्रिज की फाइनल रिपोर्ट
बोकारो : क्षतिग्रस्त तेलमच्चो ब्रिज की जांच की रिपोर्ट कंसल्टेंट टीम सोमवार को एनएचएआइ को सौंप देगी. इसके बाद पुल की मरम्मति का कार्य शुरू होने की संभावना है. बताते चलें कि पांच मार्च की रात से तेलमच्चो ब्रिज में दरार आने के कारण बड़े व भारी वाहनों का आवागमन बंद है. इन वाहनों को […]
बोकारो : क्षतिग्रस्त तेलमच्चो ब्रिज की जांच की रिपोर्ट कंसल्टेंट टीम सोमवार को एनएचएआइ को सौंप देगी. इसके बाद पुल की मरम्मति का कार्य शुरू होने की संभावना है. बताते चलें कि पांच मार्च की रात से तेलमच्चो ब्रिज में दरार आने के कारण बड़े व भारी वाहनों का आवागमन बंद है.
इन वाहनों को वैक्ल्पिक मार्ग से धनबाद आना पड़ रहा है.
क्या है प्राथमिक रिपोर्ट में : कंसल्टेंट टीम ने तेलमोच्चो ब्रिज की जांच की प्राथमिक रिपोर्ट एनएचएआइ को सौंपी थी. दिल्ली स्थित एनएचएआइ के हेडक्वार्टर में ब्रिज की मरम्मती के संबंध में चर्चा हुई. रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि पुल के दरार वाले स्थान की बेयरिंग भी प्रभावित हो गयी है. पुल की डिजाइन में खामी बतायी जा रही है. एनएचएआइ के अधिकारियों ने कंसल्टेंट टीम को विस्तृत व फाइनल रिपोर्ट देने को कहा है. टीम ने सोमवार तक रिपोर्ट सौंपने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement