बोकारो: बोकारो में नये तरीके से ठगी का मामला सामने आया. हालांकि आरोपी को पुलिस ने पकड़ भी लिया है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. 22 वर्षीय अमित कुमार शनिवार को राजू सिंह बन कर दुल्हन के पिता अशोक कुमार सिन्हा से बिल पेमेंट कराने के नाम पर 35 हजार रुपये ठग लिये.
मामले की छानबीन करने पर सेक्टर छह थाना प्रभारी डीके प्रजापति ने सिटी थाना के सहयोग से रविवार को उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. अमित कुमार कुछ दिन पूर्व ही दूसरे के एटीएम कार्ड से एक लाख आठ हजार अवैध निकासी के मामले में जेल से जमानत पर छूटा है.
कैसे की ठगी : सेक्टर पांच स्थित समागम हॉल (संचालक राजू सिंह) में डाल्टेनगंज निवासी अशोक कुमार सिन्हा अपनी पुत्री रेखा की शादी कराने 24 मई को पहुंचे. शादी संपन्न हो गयी. इस बीच सेक्टर वन बी/329 निवासी अमित कुमार सिंह समागम हॉल पहुंचा और हॉल के संचालक राजू सिंह से 25 मई को मुलाकात की और शादी वाले घर से आने की बात कहकर बकाये बिल के बारे में जानकारी मांगी. राजू सिंह ने ब्योरा के साथ बताया कि 35 हजार रुपया बकाया है. इसके बाद अमित कुमार सिंह ने अशोक कुमार सिन्हा से राजू सिंह बन कर मुलाकात की.
बिल भुगतान करने के बात कह कर बिल का रफ ब्योरा दिया. अशोक सिन्हा के भतीजा अंकुर सिन्हा ने अमित को 35 हजार रुपये बिल का भुगतान कर दिया. पक्का रसीद मांगने पर अमित गाड़ी से लाने की बात कह कर नीचे गया और भाग निकला. इसके बाद अशोक सिन्हा अपने भतीजे व भाई के साथ सेक्टर छह थाना पहुंचे. थाना प्रभारी डीके प्रजापति को पता चला कि इससे पूर्व अमित ने अशोक सिन्हा के भाई नवीन प्रकाश के मोबाइल पर कई बार फोन कर बिल भुगतान की बात कही थी.
थाना प्रभारी ने मोबाइल ट्रेस किया. पता चला कि वह नंबर सेक्टर तीन निवासी बीएसएल के सेवानिवृत्त विनोद कुमार सिन्हा (65 वर्ष) का है. विनोद ने बताया कि वह अपने मोबाइल को किसी परिचित को बेच चुके हैं. उनसे ही पता चला कि सेक्टर वन बी/329 निवासी दुर्गा चरण सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह ने इस मोबाइल का उपयोग किया था. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और अमित को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके फूल पैंट की जेब से नकद 35 हजार रुपया व उपयोग किया गया मोबाइल जब्त किया. पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपित अमित को गिरफ्तार कर रविवार को ही जेल भेज दिया है.